Tuesday, March 4, 2025
Homeमनोरंजनजल्द ही फिल्मों से विदा लेने वाले हैं अमिताभ बच्चन

जल्द ही फिल्मों से विदा लेने वाले हैं अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसा ना कोई एक्टर था और ना आने वाले वक्त में कोई होगा. वो आज भी दर्शकों के चहीते हैं. हर उम्र और वर्ग के लोग अमिताभ बच्चन को पसंद करते हैं. चाहे कोई भी किरदार क्यों ना हो वो उसमें एकदम रम जाते हैं. 82 साल की उम्र में भी बिग बी की एनर्जी को देखकर दर्शक आश्चर्य में पड़ जाते हैं.

अमिताभ बच्चन को डायलॉग्स याद करने में होने लगी है परेशानी

लेकिन अब बढ़ती उम्र की वजह से बिग बी को परेशानी होने लगी है. अपने लेटेस्ट ब्लॉग में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है. उन्हें डायलॉग याद करने में दिक्कत होती है जिससे सेट पर परेशानी होती है. बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, “मीटिंग, मीटिंग और मीटिंग की वजह से मेरा हर रोज एक टेस्ट हो जाता है. मुझे समझ नहीं आता है कि मैं कौन सा प्रोजेक्ट एक्सेप्ट करूं और कौन सा नहीं? मेरा प्वाइंट ये है कि हर चर्चा विषय पर आकर रुक जाती है कि इंडस्ट्री कैसे काम कर रही है. शायद ऐसी बातें, जिनसे मैं इत्तेफाक नहीं रखता हूं.”

आगे उन्होंने लिखा, “मैं हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहा हूं कि मुझे क्या काम मिल रहा है और जो काम मिल रहा है क्या मैं उसके साथ न्याय कर पाऊंगा? क्या होगा उसके बाद मुझे काम मिले ही ना? फिल्म को बनाने में जितना रुपये लगता है, जिसने लोग लगे होते हैं… वो सब सोचकर मुझे चिंता होने लगती है.”

बढ़ती उम्र की वजह से होने लगी है परेशानी

बिग बी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, ‘मैं जिस उम्र में हूं, उसमें सिर्फ सैकड़ों लाइन्स ही याद नहीं करनी है बल्कि उम्र के साथ कई और भी तरह की दिक्कतें हैं. उन सभी दिक्कतों के बावजूद आप काम करते हैं और कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं. काम करने के बाद जब आप घर आते हैं तब आपको लगता है कि आपने दिन में कई सारी गलतियां कर दी हैं. फिर आप रात में डायरेक्टर से बात करते हैं और उन गलतियों को ठीक करने के लिए एक और चांस मांगते हैं. आप कोई काम कल पर छोड़ दें तो आपको याद आता है कि कल तो कभी आता ही नहीं है. लेकिन अंत में आप बस रोज काम करते हैं और निरंतर करते हैं ताकि सारे काम पूरे किए जा सकें.’

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular