Monday, October 13, 2025
Homeदेशअमित शाह 29 जून को हरियाणा में : कुरुक्षेत्र में विधानसभा चुनाव...

अमित शाह 29 जून को हरियाणा में : कुरुक्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

29 जून को भाजपा की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे एक विशेष बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि बैठक में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और  भाजपा के वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़, कैप्टन अभिमन्यु, सुभाष बराला, सुधा यादव और रामबिलास शर्मा समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

सुभाष सुधा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी और बैठक में चुनावों के दृष्टिगत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ बैठक में उपस्थित सभी को चुनाव के तहत जो कार्य करने है, उस बारे उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।

यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इस बैठक में लगभग 2500 से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिसमें चुनावी रणनीति के तहत उन्हें आवश्यक जानकारी दी जाएगी। बैठक के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

RELATED NEWS

Most Popular