Friday, May 9, 2025
Homeबिहारभारत पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार के पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार...

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार के पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार करेंगे हाई लेवल बैठक

Purnia high level meeting: भारत और पाकिस्तान के बीच लगतार तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार की ओर से सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में उच्चस्तरीय बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और कड़े सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घोषणा की है कि 10 मई को वो खुद सीमांचल के दौरे पर जायेंगे. वहां पूर्णिया में सीएम सीमावर्ती जिलों के वरीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

Purnia high level meeting: सीमावर्ती जिलों के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए

गुरुवार को पटना में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिए कि राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में पूरी तरह चौकसी रखें. उन्होंने कहा कि आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जाय तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखें. सीमावर्ती जिलों के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी जाय और लगातार सघन गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित करें. सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर पूरी सर्तकता बरतें.

फर्जी खबरों एवं अफवाहों को पूरी सख्ती से रोकने के निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. सीएम ने सोशल मीडिया और अन्य हैंडल के माध्यम से फर्जी खबरों एवं अफवाहों को पूरी सख्ती से रोकने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और सरकार इस मामले में पूरी तरह सजग एवं सर्तक है.

इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार सहित प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular