Wednesday, May 1, 2024
Homeदुनियाभारत-कनाडा विवाद के बीच, भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों...

भारत-कनाडा विवाद के बीच, भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी

भारत-कनाडा विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए भारत सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले सभी भारतीयों को सावधान रहने की सलाह दी है। भारत ने कहा है कि कनाडा में मौजूद सभी भारतीय नागरिक और यात्रा पर विचार करने वाले लोग अत्यधिक सावधानी बरतें।

भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी किया स्टेटमेंट 

भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी स्टेटमेंट में कहा कि  हाल ही में भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के लोगों को टारगेट किया गया है, जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं। इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें, जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं। कनाडा में भारतीय उच्चायोग, भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार वहां की अथॉरिटीज के संपर्क में है। कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को भारत सरकार ने ज्यादा अलर्ट रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 122 पदोन्नत इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों को ओटावा स्थित हाई कमीशन और टोरंटो और वैंकुवर स्थित कांसुलेट में खुद को रजिस्टर करने को कहा है। ताकि किसी इमरजेंसी की स्थिति में उनसे फौरन संपर्क किया जा सके। भारतीय नागरिक madad.gov.in. पोर्टल के जरिये भी पंजीकरण कर सकते हैं।

कनाडा ने भी जारी की अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी 

भारत सरकार की एडवाइजरी से पहले ही कनाडा भी अपने नागरिकों को लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है। कनाडा ने भारत की यात्रा करने वाले या फिर भारत में रह रहे अपने नागरिकों से जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट नहीं जाने को कहा था। कनाडा ने अपने नागरिकों को सलाह दी थी कि अप्रत्याशित सुरक्षा हालात के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने से बचें। यहां आतंकवाद, उग्रवाद, अशांति और अपहरण का खतरा है।

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular