Thursday, January 15, 2026
Homeशिक्षाअंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने का अंतिम मौका, 16 जून...

अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने का अंतिम मौका, 16 जून तक पूर्ण करवाएं अपने दस्तावेज

डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृति के लिए उत्र्ती हुए 10वीं कक्षा के सभी वर्गों जैसे अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लाक-ए) तथा (ब्लाक-बी) और अन्य सभी समुदाय के विद्यार्थी व 12वीं तथा स्नातक के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किए गए हैं, इनमें काफी संख्या में ऐसे आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके दस्तावेज स्कीम की हिदायतानुसार पूर्ण नहीं करवाए गए हैं। इस कारण उनके आवेदन पत्र लंबित हैं। उन सभी छात्रों को दस्तावेज पूर्ण करवाने के लिए अंतिम मौका 16 जून 2024 दिया गया है।

उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी, जिनके दस्तावेज अभी तक पूर्ण नहीं करवाए गए हैं वे आगामी 16 जून 2024 तक अपने दस्तावेज पूर्ण करवाएं, ताकि उन विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पुराना कोर्ट परिसर में स्थित जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

RELATED NEWS

Most Popular