Saturday, January 17, 2026
Homeहरियाणाअम्बाला :तीन दिन से लापता 9 वीं के छात्र की लाश सूटकेस...

अम्बाला :तीन दिन से लापता 9 वीं के छात्र की लाश सूटकेस में मिली ,मचा हड़कंप

अंबाला। अम्बाला छावनी में कार की डिक्की से एक बच्चे की लाश बरामद होने पर सनसनी फ़ैल गयी। कार दूधला मंडी के पास लावारिस हालत में खड़ी थी।जिसके बाद राहगीरों ने पड़ाव थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और सीआईए 2 की टीम ने जांच शुरू दी है।

मिली जानकारी के अनुसार छावनी की दूधला मंडी में शुक्रवार को 13 वर्षीय बच्चे की लाश को सूटकेस में डालकर कार की डिक्की में रखा गया था। मृतक बच्चा चार बहनों का इकलौता भाई था। पिता देवी साहे ने बताया की वह रेलवे में पॉइंट्स मैन की पद पर कार्यरत है।

पड़ाव थाना पुलिस और सीआईए 2 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पिता ने बताया कि घर पर एक दिन पहले ही फिरौती मांगने का लेटर आया था। उसमें चार लाख व गहने कि डिमांड का जिक्र था। उसके बाद वह लेटर में लिखी जगह अंबाला छावनी की जग्गी सिटी सेंटर में पुलिस की साथ पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई नहीं आया था।

RELATED NEWS

Most Popular