अंबाला जिले के गांव नन्योला में मंदिर का छज्जा गिरने से दो युवतियों की मौत का मामला सामने आया है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद नन्यौला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान मनीषा, परविंदर कौर के रूप में हुई है। वहीं सिमरन कौर गंभीर रूप से घायल है।
वहीं बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले ही देवी मंदिर परिसर में छज्जा डाला गया था। मरने वाली दोनों छात्राएं पंजाब के तासलपुर गांव की है। मनीषा, परविंदर कौर और सिमरन कौर एक कम्युनिटी सेंटर में ब्यूटी पार्लर का फॉर्म भरने के लिए नन्यौला गांव में आई थीं। बस का इंतजार करने के लिए माता के मंदिर के छज्जे के नीचे खड़ी थी। तभी हादसा हो गया।
बता दें कि गांव नन्यौला हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का पैतृक गांव है।