Thursday, October 31, 2024
Homeदिल्लीहरियाणा विधानसभा चुनाव में INLD और BSP में गठबंधन , 37 सीटों...

हरियाणा विधानसभा चुनाव में INLD और BSP में गठबंधन , 37 सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव 

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। हरियाणा की 90 सीटों में से बीएसपी 37 सीटों पर तो वहीं 53 सीटों पर इनेलो चुनाव लड़ेगी। वहीं CM फेस को लेकर अभय चौटाला का एलान किया गया है।

अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि लोगों की इच्छाओं के अनुसार किया गया है.बीजेपी और कांग्रेस ने देश को लूटा है। चौटाला ने कहा हम गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस गठबंधन करेंगे और सरकार बनाएंगे। वहीं, बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने कहा कि अगर सरकार बनती है तो अभय चौटाला मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। यह गठबंधन विधान सभा चुनाव तक सीमत नहीं रहेगा बाकी अन्य चुनाव भी एक साथ लड़े जाएंगे. आकाश ने कहा 6 जुलाई को मायावती और अभय चौटाला की मीटिंग हुई थी।

इसी के साथ अभय चौटाला ने बुढ़ापा पेंशन 7500 महीना ,हर घर को बिजली और पानी फ्री और बिजली बिल सिर्फ  500 रूपये आने का एलान किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular