गुजरात के गांधीनगर में पांच से सात मार्च तक आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता के वाटर पोलो मुकाबले में हरियाणा की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। कैथल एडीसी आईएएस दीपक बाबू लाल करवा ने इस टीम में खेलकर सराहनीय योगदान दिया। सिल्वर मेडल मिलने पर डीसी प्रीति ने एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने उन्हें सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।
डीसी ने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमें अपने व्यस्त जीवन में खेलों के लिए भी समय निकालना चाहिए। एडीसी कैथल ने अपने खेल के माध्यम से हरियाणा की टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
वहीं एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि हरियाणा की वाटर पोलो टीम ने अपने शुरूआती मुकाबले जीतकर फाइनल तक शानदार सफर तय किया। फाइनल में हरियाणा की टीम ने भाग लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। उन्होंने टीम में भाग लेने में सहयोग व मार्गदर्शन के लिए डीसी प्रीति का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं हो पाता।