Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक शहर में जल्द खुलेगा एलिम्को का सेंटर, भारत सरकार से मिली...

रोहतक शहर में जल्द खुलेगा एलिम्को का सेंटर, भारत सरकार से मिली स्वीकृति

रोहतक : समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत  सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे एलिम्को द्वारा रोहतक में एलिम्को पीएमडी के सेंटर जल्द शुरू होगा, जिसकी स्वीकृति भारत सरकार से मिल गई है। इससे जिला के दिव्यागजनों को सीधा लाभ होगा। इससे दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार का सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा जिला रोहतक में वर्कशॉप और कार्यालय खोलने के लिए उपयुक्त जगह मांगी गई थी, जो जिला प्रसासन द्वारा मेडिकल मोड़ के पास नशा मुक्ति केंद्र के अंदर रेडक्रॉस की जगह नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई है। इससे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को बिना किसी प्रकार की देरी के सहायक उपकरण उपलब्ध हो सकेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि एलिम्को और रेडक्रॉस के बीच अनुबंध हो चुका है और दिसंबर माह से यह सेंटर अपना काम करना शुरू कर देगा। सेंटर शुरू होने से रोहतक जिला के साथ -साथ प्रदेश के अन्य जिलों के दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक भी इस सेंटर का लाभ उठा पायंगे। वरिष्ठ नागरिकजन एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों की जरूरत होती है। सहायक उपकरणों के लिए समय-समय पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा दिव्यांगजनों की मेडिकल जांच करवाई जाती हैं ताकि उनको उसी के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जा सकें। ये सहायक उपकरण भारत सरकार के तहत कार्य कर रही एलिम्को कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं। ऐसे में यह सेंटर दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने में बहुत ही कारगर साबित होगा।
रेडक्रॉस सचिव श्यामसुंदर ने बताया कि किसी भी दिव्यांगजन को बैटरी वाली रिक्शा, व्हील चेयर, कान की मशीन, हाथ की रिक्शा और वरिष्ठ नागरिकजन को कोई भी उपकरण की जरूरत है तो वे अपना फिलहाल का मेडिकल प्रमाण, युडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट और दो फोटो के साथ रेडक्रॉस भवन में अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जरूरतमंद दिव्यांगजन एवम वरिष्ठ नागरिक जन को स्वयं आने की आवश्यकता नही है, परिवार का कोई भी सदस्य उनके अथवा उनके नंबर 8571856900 पर नाम, गांव का नाम, मोबाइल नंबर भेज सकते हैं। किसी भी दिव्यांगजन की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular