Rain alert Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम में लोगों को सावधानी बरतनें की अपील की गई है.
Rain alert Uttarakhand: इन जिलों में बारिश को अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के पौड़ी, नैनीताल, चंपाव, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और चमक और गरज के साथ बारिश हो सकती है. जबकि तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के नैनीताल, पौड़ी, चम्पावत, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी होने का पूर्वानुमान जताया है.
आकाशीय बिजली और गरज के साथ तेज बारिश
कहीं-कहीं पहाड़ी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान (40-50 किमी/घंटा) के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं मैदानी जिलों में कहीं- कहीं आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ तेज बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह और शाम हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है. तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35°C के लगभग रहने की संभावना है.