Tuesday, May 20, 2025
Homeबिहारबिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी,...

बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, IMD ने दी चेतावनी

Bihar rain alert: मंगलवार यानि की आज भी बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ व्रजपात भी होने की आशंका है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवायें चलेगी. मौसम विभाग विज्ञान (IMD) राज्य के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य में येलो अलर्ट लागू है. ऐसे मौसम में लोगों को खुले मैदानों, ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

Bihar rain alert: इन जिलों में बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कैमूर, बांका, गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई और रोहतास जिलों में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (10-50 मिमी) हो सकती है और वज्रपात की संभावना है.  सुपौल, अररिया, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली और मधेपुरा में अगले तीन घंटों में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान है.

Image

लोगों को सतर्क रहने की सलाह 

ऐसे मौसम में लोगों को सलाह दी गई है कि वो घर से बाहर ना निकलें. यदि आप किसी कारण से बाहर हैं तो किसी पेड़ के नीचे खड़े ना रहें. खासतौर पर मजदूरों, किसानों और बाहर काम करने वाले लोगों को यह सलाह दी गई है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular