Friday, May 16, 2025
Homeदेशउत्तराखंड के इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट हुआ जारी

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट हुआ जारी

Uttarakhand rain alert: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है. रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज भी प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की आशंका जाहिर की गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ऐसे मौसम में घर में ही रहने की सलाह दी है.

Uttarakhand rain alert: गरज के साथ बारिश की आशंका 

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,  उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनिदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का आशंका है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने का आशंका है.

येलो अलर्ट किया जारी

इस दौरान हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चल सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम के दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. प्रदेश की राजधानी देहरादून के मौसम की बात  करें तो यहां आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37°C व 22°C के लगभग रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा में अब तक 7 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular