Friday, April 18, 2025
Homeमनोरंजनकेसरी 2 देखने वाले दर्शकों से अक्षय कुमार ने की ये अपील

केसरी 2 देखने वाले दर्शकों से अक्षय कुमार ने की ये अपील

Kesari Chapter 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी किमार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म इसी शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार एक मीडिया इवेंट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने फिल्म देखने वाले दर्शकों से खास अपील भी की.

Kesari Chapter 2:  अक्षय कुमार की दर्शकों से अपील 

इस मीडिया इंवेट के दौरान अक्षय कुमार ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि मैं सबसे गुज़ारिश करता हूं कि फिल्म देखते वक्त अपने फोन को जेब में ही रखें और हर डायलॉग को ध्यान से सुनें. हर लाइन का गहरा मतलब है. अगर आप फिल्म के बीच में इंस्टाग्राम चेक करने लगे, तो ये फिल्म की बहुत बड़ा अपमान होगा. प्लीज, सब अपने फोन को दूर रखें.

जालियावाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को सामने लाएगी फिल्म 

इस फिल्म में अक्षय कुमार अक्षय वकील सी शंकरन नायर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है. अक्षय कुमार का कैरेक्टर जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को समाने लाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ जाता है. फिल्म मे अनन्या पांडे भी वकील की भूमिका में नजर आने वाली हैं. आर. माधवन फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular