रोहतक: अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से सोमवार को राज्य सचिव मंडल की बैठक की। ये बैठक राज्य प्रधान बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। वहीं, इस बैठक के बारे में बताते हुए किसान सभा राज्य महासचिव सुमित दलाल ने कहा कि आज की मीटिंग में किसानों की तात्कालिक समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए हाल में प्रदेश सरकार द्वारा लाई जा रही स्मार्ट मीटर योजना का मुखर विरोध किया गया।
किसान सभा नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन के निलंबन पर केंद्र सरकार ने किसानों को जो लिखित आश्वाशन दिया था उसके बिंदु 4 में वादा किया था कि बिजली बिल में किसान पर असर डालने वाले प्रावधानों पर सबसे पहले स्टेकहोल्डर्स / संयुक्त किसान मोर्चा से चर्चा होगी, फिर बिल पेश किया जाएगा।
लेकिन सरकार ने इस वादे पर किसानों को धोखा दिया, बिल को संसद में पेश किया और अब खुले तौर पर इसके जो प्रावधान है उन्हें लागू करने की योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मंत्री अनिल विज द्वारा प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने को जो घोषणा की गई है वो इसी बिल का हिस्सा है।
राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बिजली बिल कानून के माध्यम से सरकार बिजली महकमे का निजीकरण करते हुए कॉरपोरेट घराने के हवाले करना चाहती है और स्मार्ट मीटर योजना भी उसी का हिस्सा है जिसके बाद बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी, जो सस्ती बिजली आज गरीब किसान मजदूर उपभोक्ताओं को मिल रही है वो खत्म हो जाएगी।
बैठक में किसानों के अन्य मुद्दे जिसमें लंबित मुआवजे जारी करवाने,फसल बीमा योजना में किसानों की हो रही लूट बंद करने, 2023 की कपास की फसल और रबी 2024 का बकाया लंबित बीमा क्लेम जारी करने की मांग उठाई गई। इसके साथ हाइ टेंशन पावर लाइन और अंडरग्राउंड पाइप लाइन के लिए किसानों को बिन उचित मुआवजे के जबरन अधिग्रहण की जा रही जमीनों के मुद्दों पर भी संयुक्त आंदोलन चलाने के निर्णय लिया गया।
बैठक में फैसला लिया गया है कि 18 दिसंबर को हिसार में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी, 20 दिसंबर को रोहतक में उतर हरियाणा बिजली निगम के एस सी और पंचकूला में एमडी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
वहीं, संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी 24-25 दिसंबर को जींद में राज्य स्तरीय मीटिंग की जाएगी। मीटिंग में नए वर्ष साल 2025 के लिए किसान सभा हरियाणा के नए कैलेंडर को प्रकाशित करने का भी निर्णय किया गया।
इस मौके पर मीटिंग में किसान सभा के राष्ट्रीय उपप्रधान इंद्रजीत सिंह,डिंपल, जगरोशन,महिपाल, प्रीत सिंह,शमशेर नंबरदार,फूल सिंह श्योकंद,राजेंद्र बाटू आदि शामिल रहे।