Tuesday, May 6, 2025
Homeटेक्नोलॉजीAirtel ने अपने यूजर्स के लिए शुरु की ये सुविधा

Airtel ने अपने यूजर्स के लिए शुरु की ये सुविधा

Airtel new service:  यदि आप truecaller ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको ये जानना बहुत मुश्किल होता है कि अनजान नंबर से आने वाला फोन किसका है. लेकिन एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा की शुरुआत कर दी है. इसका नाम है, बिजनेस नेम डिस्प्ले सर्विस.

एयरटेल की नई सर्विस truecaller ऐप को सीधी टक्कर देती है. बिजनेस नेम डिस्प्ले सर्विस में जब कोई कंपनी या बिजनेस आपको कॉल करेगा, तो आपके फोन स्क्रीन पर उसका नाम साफ-साफ दिखाई देगा. ऐसे में यूजर्स स्पैम कॉल्स से बच जायेंगे और जरुरी कॉल्स को पहचान कर उठा सकेंगे.

Airtel new service:  जानिए एयरटेल की नई सुविधा के बारें में 

  • एयरेटल  ने इसे ‘स्पैम-विरोधी नेटवर्क’ के तहत लॉन्च किया है.
  • इसका उद्देश्य है ग्राहकों को सुरक्षित और भरोसेमंद कॉलिंग अनुभव देना.
  • इससे ग्राहकों को बैंकों, फूड डिलीवरी, कूरियर जैसी जरूरी सेवाओं की कॉल को नजरअंदाज नहीं करना पड़ेगा.

कॉल करने वाला कौन है 

एयरटेल ने कहा है कि आने वाले दिनों में ग्राहकों का नाम दिखाने वाली सेवा भी पेश की जा सकती है, जिससे कॉल रिसीव करने से पहले आप जान सकेंगे कि कॉल करने वाला कौन है ? चाहे वह कोई व्यक्ति सामान्य ही क्यों ना हो.

एयरटेल ने राष्ट्रव्यापी जागरुकता अभियान शुरु किया 

एयरटेल ने इस नई सेवा के साथ एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, जिससे लोग स्पैम कॉल्स के खतरों को समझें और इस नई सुविधा का पूरा लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें- बैग में रखे एटीएम से कैसे हो सकता है आपका पैसा चोरी, जान लें वरना बाद में होगा पछतावा

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular