Thursday, April 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीAirtel ने लॉन्च किया नया वाई-फाई प्लान, ZEE5 की फ्री सब्सक्रिप्शन के...

Airtel ने लॉन्च किया नया वाई-फाई प्लान, ZEE5 की फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार वाई-फाई प्लान पेश किया है। इस प्लान में कंपनी ने ZEE5 के साथ साझेदारी की है, जिससे एयरटेल वाई-फाई ग्राहकों को डिजिटल कंटेंट का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इस प्लान की शुरुआत सिर्फ ₹699 से होती है और इसमें यूजर्स को ZEE5 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिलेगा, जिससे वे ओरिजनल वेब सीरीज, फिल्में और शोज का आनंद ले सकेंगे।

एयरटेल के इस नए प्लान में एक और खास बात है कि कंटेंट कई भाषाओं में उपलब्ध होगा और यूजर्स को कुल 1.5 लाख घंटे का कंटेंट देखने का मौका मिलेगा। इसमें “सैम बहादुर”, “आरआरआर”, “सिर्फ एक बंदा काफी है”, “मनोरथंगल”, “विकटकवि”, और “द क्रॉनिकल्स ऑफ अमरगिरी” जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा, 350 टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिलेगा, जिनमें एचडी चैनल्स भी शामिल हैं।

इसके अलावा, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के जरिए यूजर्स 23 पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कंटेंट देख सकते हैं, जिनमें SonyLiv, ErosNow, SunNxt और AHA जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। इसके साथ ही ZEE5, Amazon Prime, Netflix और Hotstar जैसे प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इस प्लान में शामिल किए गए हैं।

एयरटेल के ₹699 वाई-फाई प्लान में यूजर्स को 40Mbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड दी जाती है, जबकि ₹899 और ₹1099 के प्लान्स में क्रमशः 100Mbps और 200Mbps की स्पीड मिलती है। इस प्लान के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular