Tuesday, April 22, 2025
Homeबिहारबिहार में पहली बार होने जा रहा है एयर शो, आज पटना...

बिहार में पहली बार होने जा रहा है एयर शो, आज पटना में एयर शो का ट्रायल

Air Show in Patna: बिहार में पहली बार एयर शो होने वाला है.  स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर 23 अप्रैल 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर एयर फोर्स का सूर्यकिरण विमान एयरोबेटिक शो दिखाया जाएगा. इस दौरान लोग आसमान में अद्भूत नजारा देखने को मिलेगा.

Air Show in Patna: आज से पहले कभी नहीं हुआ ऐसा कार्यक्रम 

बीजेपी नेता और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज से पहले बिहार में कभी ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ है. प्रताप रूडी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

दो विमान दिल की आकृति बनायेंगे 

23 अप्रैल को भारतीय वायु सेना के पाराजंपर्स बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ करतब दिखायेंगे. साथ ही तिरंगे के साथ पाराजंपर्स आसमान में जंप करेंगे. दो विमान दिल की आकृति बनायेंगे तो तीसरा उस पर तीर चलायेगा. ये राष्ट्रभक्ति और शौर्य का अनूठा प्रदर्शन होगा.  ‘आकाशगंगा’ की पैरा ग्लाइडिंग टीम के 12 सदस्य आसमान से छलांग लगाएंगे. 23 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार  मुख्‍य अतिथि के रूप में हिस्‍सा लेंगे. उनके साथ बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा के साथ बिहार सरकार के अन्‍य मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

एयर शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था 

एयर शो को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की ओर से 22 अप्रैल को एयरशो के अभ्‍यास को देखने की व्‍यवस्‍था की गयी है. एयर शो को लेकर पटना में 140 पदाधिकारी, 400 से अधिक कॉन्‍सटेबल और होमगार्ड जवान की तैनाती की गयी है. हाईटेक कंट्रोल रूम और आपातकालीन अग्निशमन और एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था की गई है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular