Air Pollution in Haryana : हरियाणा में सोमवार की सुबह स्मॉग की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से ही भारी स्मॉग की वजह से शहर की सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई। विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच दर्ज की गई।
लाेगों को सांस लेने और आंखों में जलन से परेशान होनो पड़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण और धुएं के कारण 4 जिलों गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में प्राइमरी स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है। वहीं मौसम विभाग द्वारा सोनीपत, पानीपत सहित कई जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
बता दें कि रविवार को प्रदेश में एक्यूआई 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था। बहादुरगढ़ शहर 445 एक्यूआई के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा।
वहीं मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है। मौसम प्रणाली आगे निकली वैसे ही मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में उत्तरी बर्फिली हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके के दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।