Monday, December 23, 2024
Homeदेशमुसीबत में पड़ी Air India, DGCA की सुरक्षा ऑडिट में पायी गयी...

मुसीबत में पड़ी Air India, DGCA की सुरक्षा ऑडिट में पायी गयी 13 बड़ी खामियां

एयर इंडिया (Air India) की आतंरिक सुरक्षा ऑडिट में खामियां पायी गई है। सुरक्षा ऑडिट में पायी गयी खामियों की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की दो सदस्य टीम निरीक्षण टीम द्वारा की जा रही है। DGCA की रिपोर्ट के अनुसार,  एयर इंडिया एयरलाइन को केबिन निगरानी, ​​कार्गो और माल की ढुलाई (रैंड और लोड) के क्षेत्रों में नियमित सुरक्षा जांच करने की आवश्यकता थी। हालांकि 13 सुरक्षा बिंदुओं के निरीक्षण के दौरान यह पता चला कि एयरलाइन ने 13 मामलों में से हर एक में गलत जांच करके रिपोर्ट सौंपी थी।

 

Air India में पायी गई ये खामियां 

एयर इंडिया में जब सीसीटीवी, रिकॉर्डिंग, ऑडिट करने वाले लोगों के बयानों, सिफ्ट रजिस्टर दस्तावेज, जीडी (सामान्य घोषणा) सूची, यात्री विवरण सूची से इसका मिलान किया गया तो यह समझा गया कि उपरोक्त 13 मौके पर की गई जांच मुंबई, गोवा और दिल्ली स्टेशनों में की गई जबकि लेकिन सही में ऐसा नहीं किया गया था।

निरीक्षण दल ने कहा कि ये रिपोर्ट डीजीसीए दल द्वारा मांगे जाने पर तैयार की गई। ये रिपोर्ट झूठी बताई गई है।

एयरइंडिया ने अपनी सफाई ने दी दलील 

इस मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी एयरलाइंस अधिकारियों और अन्य संगठनों द्वारा नियमित सुरक्षा ऑडिट की जाती है। एयरलाइन के प्रवक्ता द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, एयर इंडिया अपनी प्रक्रियाओं में सुधार और लगातार आंकलन करने के लिए इन ऑडिट में सक्रिय रूप से भाग लेती है।

ये भी पढ़ें- अब सूरज चाचू पर जाएगा ISRO का आदित्य-L1

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular