Kedarnath air ambulance crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बार फिर से हेलिकॉप्टर दुर्घटना हुई. शनिवार को ऋषिकेश AIIMS से केदारनाथ जा रही एक एयर एंबुलेंस हेलीपैड पर लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में यात्री मौजूद थे लेकिन गनीमत यह रही कि सभी लोग सही सलामत हेलिकॉप्टर से बाहर निकले. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो चुका है.
Kedarnath air ambulance crash: तकनीकी खराबी की वजह से एयर एबुलेंस हुआ क्रैश
केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग के समय कोई तकनीकी खराबी हो गई थी जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि यह एयरएंबुलेंस केदारनाथ धाम एक मरीज को लेने पहुंचा था. गढ़वाल प्रशासन के मुताबिक एयर एंबुलेंस ने ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लगभग लैंड कर चुका था. इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह सीधे नीचे उतर गया.
सभी यात्री सुरक्षित
ये घटना शनिवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में डॉक्टर और पायलट सवार थे. एम्स केे वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह हेली एंबुलेंस केदारनाथ मरीज के लिए गई थी. लैंडिंग करते वक्त इसमें कुछ तकनीकी खामी आई. इस दौरान हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.