Saturday, February 22, 2025
HomeमनोरंजनAI हुआ कंट्रोल से बाहर, महाकुंभ में अंबानी-अदाणी और मस्क की खुलवा...

AI हुआ कंट्रोल से बाहर, महाकुंभ में अंबानी-अदाणी और मस्क की खुलवा दी दुकान, टपरी पर सामान बेचते नजर आए अरबपति

AI Viral Video: जहां एक तरफ प्रयागराज के महाकुंभ में करीब 60 करोड़ श्रद्धालुओं के साथ-साथ जानी मानी हस्तियां आस्था की डुबकी लगा चुकी है तो दुसरी तरफ AI अब कंट्रोल से बाहर हो चुका है और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। AI की मदद से कभी फेक फोटो बना दी जाती है तो कभी फेक वीडियो। इस बार जो AI द्वारा जो हरकत की गई है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

अंबानी-अदाणी की महाकुंभ में दुकान

दरअसल, इस बार AI ने अंबानी, अदाणी, बादशाह और एलन मस्क जैसी जानी-मानी हस्तियों और अरबपतियों की फेक वीडियो बनाई जिसमें ये सब महाकुंभ में टपरी लगाए बैठे हैं और अपने-अपने प्रोडेक्ट बेच रहे हैं। एआई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सिंगर बादशाह भी बेच रहे सामान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले मुकेश अम्बानी अपनी जियो के स्टाल पर खड़े हैं। लोग आ जा रहे हैं, लेकिन कोई उन पर ध्यान नहीं दे रहा। इसी तरह बादशाह भी अपनी दुकान के बाहर बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। उनका फेमस गाना ब्राउन रंग दुकान के बाहर लिखा हुआ है। इतना ही नहीं इसके बाद गौतम अडानी अपने फार्च्यून कंपनी वाली दुकान के बाहर बैठे मुस्कुराते हुए आने जाने वाले लोगों को देख रहे हैं।

सुंदर पिचई ने लगाई टपरी

वहीं एक वीडियो में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई भी हैं। वो अपने प्रोडक्ट गूगल को ही प्रमोट करते दिख रहे हैं। हंसते मुस्कुराते वो पीछे मुड़कर मोबाइल स्टैंड को सीधा करके उसे दिखाते दिख रहे हैं। सबसे अंत में ओपन एआई के फाउंडर सैम अल्टमैन अपने क्रांतिकारी उत्पाद ओपन एआई को ही प्रमोट कर रहे हैं।

एलन मस्क, फ्लाइंग बीस्ट खींच रहे ट्रॉली

वायरल वीडियो में एलन मस्क अपनी कंपनी स्टारलिंक का स्टॉल लगाए हुए हैं, तो अमेरिका के प्रसिद्ध यूट्यूबर फ्लाइंग बीस्ट एक ट्राली खींचते हुए दिखते हैं। आपको बता दें कि फ्लाइंग बीस्ट अपने चैरिटी जैसे कामों के लिए काफी फेमस हैं। एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 16 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।

हालांकि ये सब जानते हैं कि ये सभी वीडियो फेक है और इन्हें एआई की मदद से बनाया गया है। लेकिन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दोनों ही कारोबारियों ने पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अंबानी और अडानी ने इस बार मेले में लोगों के लिए फ्री भंडारे का भी प्रबंध किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular