Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणाकृषि विभाग की नई पहल : भांग के पौधों को नष्ट करने...

कृषि विभाग की नई पहल : भांग के पौधों को नष्ट करने के आदेश जारी, जानें क्यों…

सोनीपत जिले में नशे पर नकेल कसने के लिए कृषि विभाग ने नई पहल की शुरूआत की है। कृषि विभाग की तरफ से अब भांग के पौधों को नष्ट करने के आदेश जारी किए है। जिसके बाद जिला स्तर पर भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटी का गठन करके कर्मचारियों और अधिकारियों को फील्ड में उतारा गया है।

गठित टीम द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों में न सिर्फ भांग के पौधों को उखाड़ा गया, बल्कि जिन स्थानों पर भांग के पौधे अधिक थे, उन्हें नष्ट करने के लिए स्प्रे भी करवाया गया। ऐसे में विभाग की तरफ से शुरू की पहल में किसानों को साथ में जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि भांग के पौधों का इस्तेमाल नशा करने वाले लोग उसे नशे के रूप में इस्तेमाल करते है। नशेड़ी भांग के पौधों की पत्तियों को हाथों पर रगड़कर उसे बिड़ी या सिगरेट आदि में भरकर धूम्रपान करके नशा करते है। इसके अतिरिक्त भांग के पौधे वायु गुणवत्ता के स्तर पर भी प्रतिकूल असर डालते है। ऐसे में सरकार द्वारा भांग के पौधों को नष्ट करने का फैसला किया है। वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को भी जागरूक करने का फैसला लिया गया। किसानों से अपील की जाएगी वे अपने खेतों के पास इन पौधों तैयार ना हाेने दें।

कमेटियों का गठन किया गया

विभाग की तरफ से जिला स्तर पर आदेश मिले है। ऐसे में भांग के पौधे को नष्ठ करने के लिए अधिकारियों की देखरेख में कमेटियों का गठन किया गया है। जोकि हर रोज शाम को रिपोर्ट देगी। साथ ही इस पहले में किसानों को जागरूक करने का काम किया जायेगा। इस संबंध में भी कमेटी गठित कर दी गई है। – डा. पवन शर्मा, जिला कृषि अधिकारी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular