रोहतक : स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल अनुराग ङ्क्षसह चौहान ने बताया कि आगामी 10 से 15 दिसम्बर 2025 तक स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न पदों के लिए भर्ती होगी।
कर्नल अनुराग सिंह ने बताया कि इस अग्निवीर भर्ती रैली में अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करने वाले तथा भर्ती रैली के लिए चुने गए सभी उम्मीदवार 14 नवम्बर 2025 से भर्ती रैली के लिए अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड की सहायता से भारतीय सेना की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना में भर्ती पूरी तरह निशुल्क की जाती है। उम्मीदवार किसी भी दलाल के बहकावे में न आए। सेना में भर्ती निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जाती है। सभी शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही नामांकित किया जाता है। कोई भी बाहरी व्यक्ति इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। सभी संबंधित उम्मीदवार कड़ी मेहनत से तैयारी करें।
उन्होंने उम्मीदवारों से कहा है कि वे प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं एवं नशीली दवाओं के सेवन से बचें। यह दवाएं स्वास्थ्य के लिए अच्छी नही होती। यदि कोई उम्मीदवार ऐसी दवाओं का सेवन करते हुए या सेवन किए हुए पाया गया तो उसे सेना में भर्ती चयन से वंचित कर दिया जाएगा, चाहे उसने परीक्षा पास कर ली हो।
कर्नल अनुराग सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले उम्मीदवार भर्ती रैली के दौरान ठहरने के लिए स्थानीय धर्मशाला से सम्पर्क कर सकते हैं, जिनमें पूरी धाम धर्मशाला, श्री जोरावर सिंह जैन धर्मशाला, राजपूत धर्मशाला (परमार), सैनी धर्मशाला, छोटूराम धर्मशाला एवं धोबी धर्मशाला शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार भर्ती रैली से संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए भर्ती कार्यालय के दूरभाष नम्बर-01262-253431 एवं 268568 के अलावा हेल्पलाईन सेवा-89013-84498 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

