रोहतक में अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 10 से 15 जुलाई 2024 तक अग्निवीर भर्ती रैली में 2600 उम्मीदवार भाग लेंगे। भर्ती रैली में पहली बार मोबाईल आधारित टैस्ट लिया जाएगा, जिसका परिणाम भी मौके पर उपलब्ध होगा। भर्ती रैली के लिए स्टेडियम के 2 नम्बर गेट से उम्मीदवार सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सुबह 3 बजे स्टेडियम परिसर के गेट नम्बर-2 पर रिपोर्ट करनी होगी।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए किए वे आगामी 10 से 15 जुलाई तक स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना भर्ती कार्यालय की आवश्यकतानुसार सभी प्रबंध पूर्ण करवाएं। पुलिस द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निर्देश कर्नल दीपक कटारिया, नगराधीश अंकित कुमार तथा संबंधित अधिकारियों के साथ अग्निवीर भर्ती रैली के संदर्भ में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सेना भर्ती रैली के लिए स्टेडियम परिसर उपलब्ध करवाया जाए तथा संबंधित विभागों द्वारा स्टेडियम परिसर में भर्ती कार्यालय की आवश्यकतानुसार सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरा करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा मोबाईल शौचालय, साफ-सफाई के प्रबंध किए जाए। एनआईसी द्वारा सभी आवश्यक उपकरण व इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाई जाए। सूचना जन सम्पर्क भाषा विभाग द्वारा पब्लिक एडें्रस सिस्टम लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करवाई जाए। परिवहन विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बसें उपलब्ध करवाई जाए।
इस अवसर पर नगराधीश अंकित कुमार, भर्ती रैली निदेशक कर्नल दीपक कटारिया, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, डॉ. दिनेश, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र मलिक, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता जगमाल, सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर राजकुमार, कार्यकारी अभियंता विजय दलाल सहित संबंधित अधिकारी एवं सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।