Wednesday, December 31, 2025
HomeरोजगारAgniveer Bharti Rally : रोहतक में 10 से 15 दिसंबर तक आयोजित...

Agniveer Bharti Rally : रोहतक में 10 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगी सेना भर्ती रैली

Agniveer Bharti Rally : रोहतक के उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी 10 से 15 दिसंबर 2025 तक रोहतक में आयोजित होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दौरान तालमेल से कार्य करें। इस भर्ती रैली के लिए संबंधित विभागों को सौपी गई जिम्मेवारियों को समय पर पूर्ण करवाया जाए।

उन्होंने सेना भर्ती रैली के दृष्टिगत तालमेल कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिये। इस सेना भर्ती रैली में रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिलों के उम्मीदवार भाग लेंगे सकेंगे।

सचिन गुप्ता स्थानीय लघु  सचिवालय स्थित सभागार में सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भर्ती रैली राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित की जाएगी और भर्ती रैली को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली के संबंध में विभागों को सौंपी गई जिम्मेवारी को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया जाये। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में आने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने इस संदर्भ में बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भर्ती रैली के दौरान संबंधित विभागों द्वारा किए जाने वाले प्रबंधों बारे बताया।

भर्ती को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी गठित

भर्ती रैली के समुचित प्रबंधन को लेकर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने महम के एसडीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में मंडल आयुक्त के ओएसडी, सेना भर्ती अधिकारी, सचिव जिला सैनिक बोर्ड व उपायुक्त कार्यालय के लेखाधिकारी को शामिल किया गया है। यह कमेटी भर्ती के सुचारू संचालन के लिए सभी विभागों से तालमेल करेगी। इसके अलावा भर्ती को लेकर प्रबंधन व्यवस्था करेगी।

RELATED NEWS

Most Popular