Monday, July 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अगमजोत कौर व ग्रेसी कठपुतली कामेडियन का लोगों को स्वच्छता...

रोहतक में अगमजोत कौर व ग्रेसी कठपुतली कामेडियन का लोगों को स्वच्छता का संदेश…

रोहतक : नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। सफाई कार्य का कार्य आमजन के सहयोग के बिना संभव नहीं है तथा आमजन का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना भी अतिआवश्यक है। प्रायः देखने में आता है कि कुछ लोग कूड़े को इधर-उधर फेंकते है जिससे गंदगी फैलती है।

रोहतक शहर के लोग जागरूक बने तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता संदेश देने के लिए अगमजोत कौर व ग्रेसी कठपुतली कामेडियन द्वारा एक वीडियो बनाया गया, वीडियो के माध्यम से संदेश दिया गया है कि गंदगी न फैलाएं क्योंकि सफाई कार्य की जितनी जिम्मेदारी निगम की है उतनी आपकी भी है अन्यथा गंदगी फैलाने वालों के चालान किए जाएंगें। इस वीडियो से आमजन को काफी अच्छा संदेश मिलेगा। अगमजोत कौर ने आमजन से अपील की गई कि स्वच्छता कार्य बहुत ही अच्छा कार्य है इस कार्य में नगर निगम का सहयोग करें।

आमजन से पुनः अपील की जाती है कि सभी अपने घरो, दुकानों, संस्थानों व नगर निगम क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले सरकारी कार्यालय, होटल/रेस्टोरेंट, हस्पताल, पेट्रोल पम्प, शॉपिंग काम्पलेक्स आदि कूड़ा एकत्रित करने हेतु डस्टबीन रखे तथा कूड़े को इधर-उधर न फेंके तथा कूड़े को नगर निगम के कूड़ा उठान वाले वाहन को ही दें। गंदगी फैलाने वालों के निगम की टीम द्वारा चालान किया जाएगा। यह शहर आपका है इसको सुन्दर रखना आपकी भी जिम्मेदारी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular