Saturday, April 26, 2025
Homeदेशपहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार

Seema Haider Video: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के द्वारा कई कठोर कदम उठाए गए हैं. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने का अल्टीमेट दे दिया है. ऐसे में पाकिस्तान से आकर नोएडा में बसी सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. लोग सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस जाने की मांग कर रहे हैं. अब सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है.

Seema Haider Video: बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं 

सोशल मीडिया पर सीमा हैदर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपने पति सचिन मीणा के साथ बैठी हुई दिख रही हैं. वीडियो में सीमा हैदर बोल रही हैं कि मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. उन्होंने मोदी जी और योगी जी गुहार लगाई कि मैं योगी जी और मोदी जी से यही गुहार लगाना चाहती हूं कि मैं इनकी शरण में हूं. मैं इनकी अमानत हूं. बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं. मुझे यहां रहने दिया जाए.

हजारों लोगों ने देखा इस वीडियो को 

सीमा हैदर ने इस वीडियो को seema____sachin10 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. जिस पर अभी तक हजारों लाइक आ गए हैं. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं.

सीमा हैदर के वकील ने दी दलील

सीमा हैदर के वकील  एपी सिंह ने कहा था कि उनकी मुवक्किल ने यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी की है. हाल ही में सीमा ने एक बच्ची को भी जन्म दिया. ऐसे में अब उनके मुताबिक सीमा भारती पाकिस्तानी नागरिक नहीं रह गई हैं. वकील एपी सिंह ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार के ताजा आदेश के क्रम में सीमा हैदर को छूट मिलेगी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular