Sunday, May 11, 2025
Homeदेशसीजफायर के बाद पीएम मोदी की तीनों सेनाओं के चीफ के साथ...

सीजफायर के बाद पीएम मोदी की तीनों सेनाओं के चीफ के साथ बड़ी बैठक

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज तीनों सेनाओं के चीफ के साथ बड़ी बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान, केंद्रीय रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और  NSA अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. इस बैठक में सीजफायर के बाद की स्थिति की जानकारी पीएम को दी जा रही है.

India Pakistan Ceasefire: बॉर्डर से लगे राज्यों में सामान्य हालत 

पाकिस्तान बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए. सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में बगलिहार और सालार डैम के गेट खोल दिए. अमृतसर जिला कलेक्टर ने कहा है कि अमृतसर में स्थिति सामान्य है. लोग अपने रोजमर्रा के काम कर रहे हैं. रविवार को ऑफिस नहीं खुलते, लेकिन बाजार खुले रहते हैं और जनजीवन सामान्य रहता है. उन्होंने लोगों से सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है.

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन 

शनिवार शाम 5 बजे पाकिस्तान ने सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया था. जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.  पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति के बाद फिर इसका उल्लंघन किया. भारतीय सेना को इस पर सख्त और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए. कुछ समय बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और ड्रोन अटैक रोक दिया गया.

कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की 

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग दोहराई. जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और पहले अमेरिका और बाद में भारत-पाकिस्तान की सरकारों द्वारा किए गए सीजफायर के ऐलान पर संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करती है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular