Solider join duty after marriage: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी का माहौल जारी है. पाकिस्तान सीमा से लगे भारत के राज्यों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे छुट्टी पर आए जवानों को वापस ड्यूटी पर पहुंचे का आदेश जारी कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भारतीय वायुसेना के जवान मोहित राठौर की छुट्टी कैंसिल होते ही शनिवार को उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश मिल गया था. शादी होते ही मोहित अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़कर वतन की रक्षा के लिए चल दिए. मोहित ने कहा कि शादी हो गई, अब देश सेवा का मौका मिला तो यह शादी से भी बढ़कर है.
Solider join duty after marriage: शादी को लिए मिली थी दो दिन की छुट्टी
राजगढ़ के निवासी भारतीय वायुसेना के जवान मोहित राठौर अपनी शादी के लिए छुट्टी पर आए हुए थे. वो 17 अप्रैल से 15 मई तक छुट्टी पर थे लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच शुरु हो चुके युद्ध के बीच उनकी छुट्टी कैंसिल कर दी गई. उन्हें शुक्रवार तक नौकरी वापस ज्वाइन करने के लिए कहा गया. जब उन्होंने गुरुवार को होने वाली अपनी शादी के बारे में बताया तो उन्हें शनिवार तक ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश मिला.
फेरे लेते ही ड्यूटी के लिए निकले मोहित
मोहित राठौर बीते 6 सालों से एयरफोर्स में हैं. लसूड़लिया रामनाथ निवासी गोपाल राठौर की पुत्री वंदना से तय हुई थी. 8 मई को उन्होंने वंदना के साथ फेरे लिए और दुल्हन की विदाई करवाकर 9 मई को वो अपनी ड्यूटी के लिए निकल पड़े.
मुझे गर्व है मेरे दमाद पर
मोहित राठौर के ससुर गोपाल राठौर ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा दामाद शादी के तुरंत बाद देश की रक्षा के लिए जा रहा है. हमारे लिए देश सबसे पहले है और हमने शादी हो जाने तक यह बात बेटी को नहीं बताने का निर्णय लिया था. मोहित के माता-पिता भी इस बात से खुश है कि उनका बेटा देश की सेवा के लिए वापस लौट रहा है. उन्होंने प्रार्थना की है कि देश और बेटा दोनों सुरक्षित रहे.