Virat Kohli: हाल ही में हिटमैन रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच से संन्यास लेने का ऐलान किया था. अब उनके नक्शेकदम पर चलते हुए विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट मैच से संन्यास लेने का मन बना लिया है. खबर है कि विराट ने BCCI को अपने संन्यास लेने की जानकारी दी है. वहीं BCCI ने विराट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का मौका देना चाहते हैं. लेकिन अभी तक विराट ने इस संबंध में ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.
Virat Kohli: क्या विराट कोहली भी टेस्ट को कहेंगे अलविदा
कुछ दिन बाद ही इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच होने वाला है इससे पहले बीसीसीआई की परेशानी लगातार बढ़ती दिख रही है. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली भी टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं. इससे पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे. कोहली की तरह रोहित ने भी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि रोहित और कोहली की जोड़ी को अब वनडे में एक साथ खेलते हुए देखा जाएगा.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
किंग कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 9230 रन उन्होंने बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी की औसत 46.9 है. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 254 नॉट आउट है. विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अब तक कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं.