Thursday, May 1, 2025
Homeदेशमदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी बढ़ाई दूध की कीमत,...

मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी बढ़ाई दूध की कीमत, आज से नई कीमतें दर लागू

amul milk price hike: हाल ही में मदर डेयरी ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी. अब इसके बाद अमूल ने भी आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए अपने दूध की  कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. आज से अमूल दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हो गई है.

अमूल ने आधा किलो 500 मिली दूध की कीमत भी बढ़ा दी है. आधा लीटर वाले पाउज के दूध में 1 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ती कीमत का असर फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध जैसे सभी तरह के पाउच पर देखने को मिलेगा.

amul milk price hike:  अमूल ने दूध में वृद्धि करने करने की बताई वजह 

अमूल कंपनी ने दूध में वृद्धि करने के पीछे कई कारणों का हवाला दिया है. कंपनी का कहना है कि दूध की खरीद की लागत में पिछले कुछ महीनों में वृद्धि हुई है. डेरी उत्पादन से जुड़े खर्चों और किसानों से दूध खरीदने की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी को दूध की कीमत में वृद्धि करनी पड़ रही है. वहीं किसानों की आय को लेकर कंपनी ने कहा कि इससे डेयरी किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिलेगा जिससे उनकी आय में सुधार होगा. कंपनी ने गर्मी के मौसम का हवाला देते हुए कहा कि बदलते मौसम का भी दूध के उत्पादन पर असर पड़ता है. ऐसे समय में आपूर्ति कम हो जाती है जिसके कारण लागत बढ़ जाती है.

बाजार में प्रतिस्पर्धा भी दूध की बढ़ती कीमत का कारण 

गौरतलब है कि मदर डेयरी ने भी हाल ही में दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. ऐसे में अन्य ब्रांड के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए अमूल ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि का यह कदम उठाया है.

अमूल दूध की नई कीमत 

  •  अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) 67 रुपये प्रति लीटर में मिलता था, जो अब 69 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.
  • अमूल ताजा (टोंड दूध) पुरानी क़ीमत 55 रुपये प्रति लीटर से नई क़ीमत 57 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
  • अमूल टी स्पेशल अभी 61 रुपये प्रति लीटर में मिलता था, जो अब 63 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular