Monday, May 12, 2025
Homeदेशभारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद उत्तराखंड में टूरिस्टों की संख्या में इजाफा

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद उत्तराखंड में टूरिस्टों की संख्या में इजाफा

 Uttarakhand tourist: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत और पाकिस्तान में तनातनी का माहौल चल रहा था. ऐसे में उत्तराखंड आने वाले टूरिस्टों और श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई उसके बाद उत्तराखंड आने वाले टूरिस्टों और श्रद्धालुओं की संख्या में फिर तेजी से इजाफा होते दिख रहा है.

Uttarakhand tourist: भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं टूरिस्ट 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सहित दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में टूरिस्ट उत्तराखंड में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रदेश के नैनीताल, हल्द्वानी, मसूरी, हरिद्वार, आदि स्थानों पर टूरिस्टों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Top 26 Offbeat Destinations in Uttarakhand for a Truly Unique Vacation - Club Mahindra

पर्यटन कारोबार को मिली राहत 

नैनीताल, मसूरी,हल्द्वानी सहित आसपास के पर्यटन कारोबार को बड़ी राहत मिली है. टूरिस्ट स्पॉट में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. नैनीताल जू, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन, वुडलैंड वॉटर फॉल, जीरो प्वाइंट, मॉल रोड में पर्यटकों की चहलकदमी से खुशनुमा माहौल बना हुआ है. नौकायन का लुफ्त उठाने के लिए भी भीड़ बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जाकर वहां पर आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए उन्हें धवस्त किया गया था. इसके बाद पाकिस्तान और भारत में युद्ध की शुरुआत हो गई थी. इससे उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में पर्यटन कारोबार पर बड़ा असर देखने को मिला था. लोगों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी थी. लेकिन दोनों देशों के सीजफायर की घोषणा के बाद अब देश में स्थिति पहले की तरह सामान्य हो गई है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular