सोमवार सुबह दिल्ली के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम में 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन होटलों को मेल के जरिए धमकी दी गई है। गुरुग्राम पुलिस ने बॉम्ब स्क्वार्ड के साथ सभी होटल में सर्च आपरेशन चलाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार होटल मैनेजमेंट को ई-मेल भेजा गया था, जिसमें गुरूग्राम के इंडी ग्रुप को होटल समेत 5 होटलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है। होटल मालिकों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद होटलों में पुलिस की टीमें भेजीं गई।
डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों में बड़ी बारीकी से तलाशी ली गई। फिलहाल अभी तक किसी होटल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है और मेल करने वाले का आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है।
आपको बता दें सोमवार सुबह ही दिल्ली में 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया था। हालांकि अभी तक वहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।