Wednesday, April 23, 2025
Homeदेशधर्म पूछकर आतंकियों ने इंदौर के सुशील नाथनियल के सीने पर चला...

धर्म पूछकर आतंकियों ने इंदौर के सुशील नाथनियल के सीने पर चला दी गोलियां

sushil nathaniyal pahalgam attack: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नाथनियल की हत्या कर दी गई. इंदौर के वाणी नगर के रहने वाले सुशील नाथनियल अपनी पत्नी जेनिफर, बेटे आस्टन और बेटी आकांक्षा के साथ चार दिन पहले ही कश्मीर घुमने पहुंचे थे. सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में कार्यरत थे.

sushil nathaniyal pahalgam attack: मैं क्रिश्चियन हूं इतने सुनते ही गोलियों से भून डाला 

परिजनों ने बताया कि आतंकवादियों ने मारने से पहले सुशील नाथनियल को घुटनों पर बैठाया और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया. आतंकवादियों ने सुशील से उनका धर्म पूछा तो उन्होंने कहा मैं क्रिश्चियन हूं इतना सुनते ही आतंकवादियों ने उनके सीने पर गोलियां चला दी. उनकी बेटी आकांक्षा पर भी आतंकियों ने गोली चलाई जो पैर में लगी.  हमले के दौरान सुशील ने अपनी पत्नी जेनिफर को छिपा दिया और खुद सामने आकर खड़े हो गए, जिससे उनकी पत्नी की जान बच सकी.

LIC regional manager from Indore killed daughter and wife injured in Pahalgam इंदौर के ईसाई परिवार को भी मिली कलमा ना पढ़ पाने की सजा, मजहब पूछकर मार डाला, Madhya-pradesh Hindi News -

पुलिस और सेना की मदद से जेनिफर और आकांक्षा को अस्पताल पहुंचाया

इस घटना में सुशील का बेटा आस्टन और पत्नी जेनिफर किसी तरह सुरक्षित बच निकले. परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के जोबट का रहने वाला है.  हमले के बाद सेना और पुलिस की मदद से जेनिफर और आकांक्षा को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि आस्टन पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

शाम  5.30 बजे सुशील नाथेनियल का पार्थिव शरीर पहुंचेगा इंदौर 

सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर शाम 5.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगा. पार्थिव शरीर के साथ अभी पत्नी, बेटा और बेटी श्रीनगर से जम्मू के लिए निकले है. यहां से इंदौर आयेंगे. साउथ तुकोगंज कब्रिस्तान में अंतिम क्रिया होगी. यहां सीएम मोहन यादव उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. कलेक्टर आशीष सिंह और कई जनप्रतिनिधि सुबह से ही उनके घर पहुंच चुके हैं.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular