Thursday, April 3, 2025
HomeबिहारBPSC भर्ती परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, देखें यहां

BPSC भर्ती परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, देखें यहां

बिहार: BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की है। इसके मुताबिक, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) भर्ती परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होगी। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज, 13 दिसंबर से डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर रिलीज किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी ई एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाए और परीक्षा अवधि में पर्यवेक्षक के समक्ष हस्ताक्षकर कर उन्हें सुपुई कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में डिटेल्स जानकारी डैशबोर्ड पर 16 दिसंबर तक उपलब्ध कराया जाएगा।

उम्मीदवार अपने प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगइन के समय डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करते हुए अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र का कोड अंकित रहेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular