Saturday, July 26, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU रोहतक में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम्स (AEDP) में प्रवेश प्रारंभ

MDU रोहतक में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम्स (AEDP) में प्रवेश प्रारंभ

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU) स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (IHTM) ने सत्र 2025-26 के लिए अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम्स (AEDP) में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ये कार्यक्रम BBA (Hospitality & Services Management) एवं BBA (Tourism, Travel & Events Management) में संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रत्येक में 30 सीटें उपलब्ध हैं। दोनों पाठ्यक्रम UGC AEDP Guidelines (2025) के अनुसार तैयार किए गए हैं, जिसमें अंतिम दो वर्षों में इंडस्ट्री आधारित सशुल्क अप्रेंटिसशिप अनिवार्य है।

पात्रता के लिए 10+2 परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक (हरियाणा राज्य के SC/ST/दृष्टिहीन/विकलांग उम्मीदवारों के लिए 42.75%) होना आवश्यक है। चयन मेरिट आधार पर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि विद्यार्थियों को ITC Hotels की इकाई Classic Golf & Country Club जैसे प्रतिष्ठित इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ प्रशिक्षण और उद्योग आधारित मूल्यांकन मिलेगा। कक्षा में अध्ययन के साथ-साथ वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त कर छात्र करियर के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है।प्रवेश हेतु मेरिट सूची 20 अगस्त को जारी होगी।
प्रथम काउंसलिंग 22 अगस्त से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mdu.ac.in देखें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular