Bihar Government School: बिहार के सरकारी स्कूलों (Bihar Government School) से बच्चों के एडमिशन को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. अब कक्षा 1 में बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं है. सरकार के इस फैसले से राज्य के 2.70 लाख बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा. शिक्षा विभाग की ओर से साफ किया गया है कि छात्रों को छात्रवृत्ति, पोशाक, मिड डे मील, कॉपी-किताब सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी आधार के बिना ही दिया जायेगा.
Bihar Government School: बदली गई नीति
साल 2024 में बिहार सरकार ने निर्देश दिया था कि बिना आधार कार्ड के किसी भी बच्चे का स्कूल में एडमिशन नहीं हो पाएगा. आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. सरकार के इस फैसले की वजह से बिहार के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के स्तर में गिरावट देखने को मिली थी. सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या गंभीर थी. यहां बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड बनवाने में काफी परेशानी होती है. इस परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने अब अपनी नीति बदल दी है.
नए आदेश के अंतर्गत एडमिशन के समय बच्चों के माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड दिखाना पर्याप्त होगा. स्कूल में नामांकन के बाद संबंधित प्रधानाचार्य बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में सहयोग करेंगे, जिससे आगे उनका आधार कार्ड बनवाया जा सके.
अब बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य नहीं
सरकार की ओर से एक और अहम बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत अब अब छात्रों को छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक जैसी योजनाओं का लाभ पाने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति की बाध्यता नहीं होगी. इस फैसले से पूरे राज्य में लगभग 10 लाख छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा.
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हर ज़िले के शिक्षा पदाधिकारियों को 100 प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. नामांकन पखवाड़ा के तहत राज्यभर में 6 साल के बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराया जा रहा है. दस्तावेजों की कमी होने पर स्कूल प्रधान और शिक्षा अधिकारी सहयोग करेंगे.
सरकारी स्कूलों में किए गए कुछ प्रमुख बदलाव
- स्कूल का समय: सुबह 8:30 बजे से दोपहर 3:45 बजे तक
- हर पीरियड की अवधि: 40-45 मिनट
- स्नैक्स ब्रेक: लंच से पहले 15 मिनट
- लंच ब्रेक: 45 मिनट
शिक्षण अवधि
- प्राथमिक स्तर: 6 घंटे
- उच्च प्राथमिक स्तर: 7.15 घंटे
- माध्यमिक स्तर: 8.35 घंटे