रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला के गांव घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
सचिन गुप्ता ने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र पात्र होंगे। इसी प्रकार कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र पात्र होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज फोटो, छात्र का हस्ताक्षर एवं अभिभावक का हस्ताक्षर तैयार रखने होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर कक्षा 9वीं https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix9 एवं 11वीं https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix11 की प्रवेश लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है।
विद्यालय के प्राचार्य एसएस शेखावत ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाता है। यह विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत पूर्णतया आवासीय विद्यालय, जहां विद्यार्थियों को शिक्षा, भोजन, आवास, पुस्तकालय, खेलकूद एवं अन्य सभी शैक्षिक सुविधाएं पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जाती है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 9वीं व 11वीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाएं ताकि ग्रामीण प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षा और प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके।