MP News: देश का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने खुद इसकी जानकारी दी है। अडानी ने भोपाल में मध्य प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। ग्रुप ने ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और एग्री बिजनस में ये निवेश किया है। इससे राज्य में 25,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी सहित देश के बड़े उद्योगपति शामिल हुए। जीआईएस 2025 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गौतम अडानी ने कहा कि, ”हम मध्य प्रदेश में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हमारे द्वारा सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश किया जाएगा। इस निवेश से 2030 तक मध्य प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अडानी गुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश कर चुका है।” उन्होंने कहा कि, ”यहां आना मेरा सौभाग्य है, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश तेजी से बढ़ रहा है।”
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्या कहा?
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि गौतम अडानी के विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी का भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत है। आपके आगमन से मध्य प्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी।’