Friday, January 24, 2025
Homeमनोरंजनमशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन, AIIMS...

मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन, AIIMS ने ली आखिरी सांसे

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के एम्स (AIIMS) में उनका उपचार हो रहा था। राजपाल यादव के पिता का निधन होने पर जनपद के लोगों ने शोक जताया है। राजपाल के पिता नौरंग यादव अन्य परिजनों के साथ पैतृक गांव कुंडरा में ही रहते थे।

थाइलैंड में शूंटिग पर थे राजपाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल यादव काम के सिलसिले में थाइलैंड ट्रिप थे। हालांकि पिता की खराब तबीयत के चलते उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा। पिता के यूं चले जाने से एक्टर और उनका परिवार टूट सा गया है।

कहां होगा अंतिम संस्कार?

मिली जानकारी के अनुसार, राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का अंतिम संस्कार शाहजहांपुर में किया जाएगा। राजपाल और उनका परिवार शाहजहांपुर के बड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पिता यहीं खेतीबाड़ी का काम किया करते थे।

सोशल मीडिया पर डाला था पोस्ट

पिता के निधन के बाद अभिनेता राजपाल यादव की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें उनको पिता संग देखा जा सकता है। कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं। अगर आपने मुझ पर विश्वास न किया होता, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। मेरे पिता होने के लिए आपका धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं’।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular