Wednesday, January 28, 2026
Homeदिल्लीWeather : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा में लगातार बदल रहा...

Weather : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें-आगे कैसा रहेगा वेदर

Haryana Weather: हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर लगातार ठंड का दौर जारी है। बार- बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम के मिजाज और रंग बदल रहें हैं। पिछली पश्चिमी मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से ठंड के तेवरों को बरकरार रखें हुए हैं।

बुधवार को हरियाणा राज्य में मौसम के दो रंग देखने को मिलें। उत्तरी और पूर्वी जिलों पर आंशिक बादलवाही और कहीं कहीं छिट-पुट बूंदाबांदी जबकि पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क साथ ही ऊपरी और निचले सतह का कोहरा देखने को मिला जिससे दृश्यता घटकर 0-50 मीटर दर्ज हुई हैं साथ ही पश्चिमी दक्षिणी हिस्सों में उत्तरी बर्फिली सर्द हवाओं से आमजन ठिठुरने को मजबूर रहें। दोपहर बाद सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली से मौसम प्रणाली आगे निकल चुकी है। सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पर उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों की हिमाच्छादित शिखरों से सीधी उत्तरी बर्फिली सर्द हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से अगले दो-तीन दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

बुधवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट और कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति देखने को मिलीं। जबकि सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान सामान्य से नीचे जबकि रात्रि तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं।

वहीं पश्चिमी विक्षोभ की श्रृंखला में एक नया पश्चिमी 31 जनवरी को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी जारी रहेगी जबकि मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव 31 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान हल्की बारिश बूंदाबांदी के एक बार फिर से आसार बनते नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ अगले दो तीन दिनों तक सुबह के घंटों के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा। साथ ही साथ उत्तरी बर्फिली सर्द हवाओं से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

RELATED NEWS

Most Popular