Sunday, April 20, 2025
Homeबिहारबिहार में एयरपोर्ट के पास लेजर लाइट जलाने पर होगी कार्रवाही, DJ...

बिहार में एयरपोर्ट के पास लेजर लाइट जलाने पर होगी कार्रवाही, DJ बजाने से पहले लेनी होगी अनुमति

Airport in Bihar: राजधानी पटना समेत बिहार के तमाम एयरपोर्ट के पास लेजर लाइट जलाने पर रोक लगा दी गई है. किसी भी तरह की लाइट जो एयरपोर्ट तक पहुंचे उसे उस इलाके में नहीं जलाया जा सकता है. साथ ही साथ पटना में जो इलाके एयरपोर्ट के नजदीक आते हैं वहां पर किसी शादी या समारोह में डीजे बजाने से पहले पुलिस प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. एसएसपी अवकाश कुमार के द्वारा पटना जिले के सभी थानेदारों और डीएसपी को ये निर्देश दिए गए हैं.

Airport in Bihar:  हुई विशेष बैठक 

गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला. प्लेन की लैंडिग के समय उस पर लेजर लाइट पड़ने लगी. जिसकी वजह से पायलट का संतुलन बिगड़ गया था. किसी तरह उस प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करायी गयी. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने पटना जिला प्रशासन को जानकारी दी थी. इसके बाद पटना पुलिस एक्शन में आयी है. पटना पुलिस ने आदेश जारी किया है कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में किसी हाल में ऐसे किसी उपकरण का उपयोग नहीं किया जायेगा, जिससे लेजर लाइट निकलती हो. पटना के एसएसपी ने इस मामले पर बैठक कर थानेदारों और एसडीपीओ को निर्देश दिए हैं.

इन इलाकों पर रहेगी विशेष नजर 

पटना के एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग, सचिवालय जैसे थानों के थानेदारों को अपने इलाके में विशेष नजर रखने को कहा गया है. इन सभी जगहों से पटना एयरपोर्ट नजदीक है. यदि इन इलाकों में किसी तरह के लेजर लाइट का प्रयोग होता है, तो वह फ्लाइट तक भी पहुंच सकता है. अचानक लेजर लाइट जलने से विमानों की लैंडिंग में परेशानी होती है और संतुलन बिगड़ सकता है.

बैंड बाजा और डीजे बजाने के लिए लेना होगा परमिशन

पटना पुलिस ने साफ तौर से कहा है कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में शादी या दूसरे किसी समारोह में बैंड-बाजा या डीजे बजाने से पहले संबंधित थाने से अनुमति लेने होगी. पुलिस को इस बात की गारंटी देनी होगी कि डीजे या बैंड बाजा के साथ चल रही लाइट हवाईअड्डा तक नहीं पहुंचेगी. इसके बाद ही थाने से अनुमति मिलेगी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular