Wednesday, May 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकमानसून के पहले एक्शन प्लान तैयार: रोहतक नगर निगम क्षेत्र में बरसात...

मानसून के पहले एक्शन प्लान तैयार: रोहतक नगर निगम क्षेत्र में बरसात के दौरान जलभराव वाले 16 क्षेत्रों की पहचान

रोहतक : नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने शहर में वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव के दृष्टिगत 16 स्थानों की पहचान की है, जहां पर पानी की जल्द निकासी के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। यह सभी अधिकारी व कर्मचारी जलभराव की स्थिति में स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर शीघ्र बरसाती पानी की निकासी के लिए सभी प्रबंध करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डॉ.आनंद शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत नगर निगम के सभी नगर अभियंता को ऑवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है तथा उन्हें निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने वार्ड से संबंधित क्षेत्र में बरसात के दौरान उपरोक्त टीमों को वांछित सहायता उपलब्ध करवाएं। सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र के नालों की सफाई 15 जून तक पूर्ण करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रत्येक सप्ताह सभी नालों की समयबद्घ सफाई करवाई जाए। सभी कनिष्ठï अभियंता अपने क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक़, गली, संभावित जलभराव क्षेत्र का निरीक्षक कर उचित कदम उठाए।

कनिष्ठ अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया

नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा द्वारा जारी आदेशों के तहत 16 संभावित जलभराव क्षेत्रों की पहचान की गई है तथा जल निकासी के प्रबंधों के लिए कनिष्ठ अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जलभराव के संभावित क्षेत्रों में कैनाल रेस्ट हाउस से छोटूराम चौक, छोटूराम चौक से गोहाना अड्डा, सतिभाई साईदास के नजदीक गोहाना अड्डा से सुखपुरा चौक, शीला बाईपास से ताऊ नगर, सुखपुरा चौक से दलाल भवन, आईडीसी चौक से बांगड़ सिनेमा हिसार रोड, काठ मंडी फ्लाईऑवर से रेलवे स्टेशन, दुर्गा भवन मंदिर चौक से माल गोदाम रोड, माल गोदाम रोड से डेयरियों के बीच कच्चा रोड, छोटूराम चौक से शांतमई चौक, गोहाना अड्डा से मान अस्पताल की तरफ सिविल अस्पताल, पुराना बस स्टैंड नाला सिटी थाना से कच्चा बेरी रोड़, बोहर रोड नाला, माता दरवाजा से जींद चौक, गौकरण पार्क से माता दरवाजा तथा माल गोदाम रोड नाला शामिल है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular