Thursday, July 10, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अवैध निर्मार्णों पर एक्शन: गांव सराय अहमद में 10 एकड़...

रोहतक में अवैध निर्मार्णों पर एक्शन: गांव सराय अहमद में 10 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों में चला बुलडोजर

रोहतक: उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला के गांव सराय अहमद में 10.20 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनी में इंटरलॉक टाइल रोड नेटवर्क व सीवरेज लाइन को ध्वस्त किया गया।
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा तथा जिला में अवैध कॉलोनी/निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा।  इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय तथा नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध कालोनी/निर्माण में निवेश न करें। ऐसी कालोनियों व निर्माण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular