UP News : उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई । इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 नगर निकायों को निर्देश दे दिए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि नगर निकायों में काम करने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की सूची बनाएं और कमिश्नर व आईजी को सौपे। उत्तर प्रदेश में से विदेशी घुसपैठियों को बाहर करने के लिए दिल्ली की तर्ज पर जिलों में डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कई कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनको वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी होने तक डिटेंशन सेंटर में रखने के लिए जगह तलाशी जा रही हैं।
शासन के निर्देश पर जिलों में खाली सरकारी इमारतों, सामुदायिक केंद्र, पुलिस लाइन, धाने आदि चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां घुसपैठियों को कड़ी सुरक्षा में रखा जा सके।
बता दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों द्वारा भारतीय नागरिकता के दस्तावेज बनवा लेने की वजह से उनका सत्यापन कराया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि फर्जी दस्तावेज बनाकर यूपी में बसने की कोशिश कर रहे किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए।

