रोहतक में पुलिस हिरासत से आरोपी के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आई थी इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने करीब ढाई घंटे बाद आरोपी को झाड़ियों के पीछे से अरेस्ट कर लिया। बाद में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , आरोपी सूरज बनियानी जिला रोहतक हाल खाना बदोस झुग्गी झोपड़ी कबीर कालोनी नजदिक सैक्टर 5 रोहतक से 24 सितम्बर को अदालत से 3 दिन के रिमांड पर पुलिस हिरासत में लिया गया था। जहां से पुलिस आरोपी को चोरी किए गए गाडी के कागजात झाडियो मे दबाने की जांच के लिए लेकर गए थी। इसी दौरान आरोपी झाड़ियो का फायदा उठा कर भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने करीब 2 घन्टे 30 मिनट बाद बाद झाडियो के पीछे से आरोपी को काबू किया।