चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने उन सरकारी कर्मचारियों के ऋण खातों के मिलान (रिकॉन्सिलिएशन) की प्रक्रिया शुरू की है, जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से ऋण लिया है अथवा जिनके ऋण खाते ऋण पोर्टफोलियो के स्थानांतरण के बाद पीएनबी को स्थानांतरित किए गए हैं। वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है।
इस प्रक्रिया की निगरानी एवं समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों या कार्यालयों को मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह नोडल अधिकारी अपने विभाग अथवा कार्यालय के सभी ऋणधारक कर्मचारियों के ऋण खातों के मिलान की प्रक्रिया की देखरेख करेगा।
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक विभाग/कार्यालय को जिला स्तर भी नोडल अधिकारी नामित करने को कहा गया है। ये अधिकारी विभिन्न जिलों में ऋण खातों के मिलान के साथ-साथ अन्य संगठनों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत ऋणधारक कर्मचारियों के ऋण मामलों के मिलान का भी समन्वय करेंगे।
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि नामित नोडल अधिकारियों के नाम एवं संपर्क विवरण 27 जनवरी तक वित्त विभाग को ई-मेल आईडी [email protected] पर भेजे जाएं, ताकि ऋण खातों के मिलान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।

