हिसार। जिला नगर आयुक्त एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कार्य में रूचि न लेने पर हांसी नगर परिषद के लेखाकार संदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में उनके सामने आया समय से लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्र व ऑडिट पेरा एस का निपटान नहीं कर रहे है। लेखाकार की इस लापरवाही को गंभीरता से लते हुए जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया ने उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। जिला नगर आयुक्त ने सख्त अदांज में कहा कि जो कर्मचारी या अधिकारी कार्य समय पर नहीं करेंगे और कार्य न करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया ने सभी अधिकारियों को कहा कि सफाई व्यवस्था, डोर-टू- डोर कचरा क्लेक्शन, रोड स्वीपिंग के टेंडर लगाने के लिए तैयारी करके रखें ताकि आचार संहिता हटने के पश्चात इनके टेंडर किए जा सकें। इसके बारे में 20 मई तक सभी अधिकारी तैयारी करके प्रगति रिपोर्ट देंगें ताकि समय रहते टेंडर करके सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व रो स्वीपिंग के कार्य सुचारू रूप से हो सकें।
प्रॉपर्टी टैक्स बारे जिला नगर आयुक्त जिले के सभी नगरपालिकाओं को निर्देश किया कि प्रॉपर्टी टैक्स के बकाया को जल्द भरवाने के लिए कार्य करें। उन्होंने रोड से अवैध कब्जों को हटवाने के लिए भी सभी नगरपालिकाओं को निर्देश दिए। उन्होंने यूएलबी पोटर्ल पर जिले में आमजन द्वारा लगाई गई प्रोपर्टी टैक्स की त्रुटियों की फाइलों का जल्द समाधान के लिए जिले की सभी नगरपालिकाओं को निर्देश दिए।