महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर ट्रक और गाड़ी की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में मां-बेटी सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं ट्रक -ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया ।वहीं परिजनों को भी घटना की सूचना दी गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बदायूं से 13 से 14 लोग गाड़ी में सवार होकर राजस्थान में खाटू श्याम बाबा और सालासर होते हुए वापस अपने घर जा रहे थे। अचानक गाड़ी टाटा एस नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव गहली के पास पहुंची तो पीछे से एक ट्रक चालक ने उनको टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में सवार कई लोग घायल हो गए।
वहीं आसपास के लोगों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने 25 वर्षीय रजनी पत्नी देवेंद्र तथा उसकी 3 वर्षीय बेटी वैष्णवी और रजनी के 15 वर्षीय भाई अधिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।